आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट पर्यटन मंत्री माननीय उषा ठाकुर जी सीहोर जिले आष्टा तहसील ग्राम भौंरा पहुंची तथा प्राचीन मंदिर मां इलाही धाम मैं माताजी के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की। माननीय मंत्री जी का स्वागत क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह जी एवं अन्य भाजपा सदस्य तथा वरिष्ठ ग्रामीण जनों ने स्नेह से किया।कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री जी ने शिवराज सिंह सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। माननीय मंत्री जी ने मंदिर के लिए रिटर्निंग वाल की घोषणा की तथा आष्टा को उज्जैन कुम्भ से जोड़ने के बारे में आश्वासन दिया !
माननीय मंत्री जी ने प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए उचित राशि तथा पुरातात्विक विभाग में जोड़ने के बारे में आश्वासन दिया।
हम आपको बता दें कि ग्राम भौंरा में स्थित इलाई माता मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है जहां पर हजारों सालों से अखंड जोत या दीपक जलते आ रहे हैं मंदिर के बगल में बहुत ही पुरानी बावड़ी है जो पूरी तरह पत्थरों से बनी है आसपास के गांव से हर रोज श्रद्धालु माता जी के दर्शन करने आते हैं, माननीय मंत्री जी ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में भी विस्तार से सुना।
गांव के वरिष्ठ जनों ने समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि माता इलाही मंदिर पुरातात्विक धरोहर है तथा उसे पर्यटन विभाग में जोड़ें। उसी कड़ी में आज माननीय मंत्री जी भंवरा ग्राम पहुंची एवं मंदिर, बावड़ी और अन्य पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण किया तथा जीर्णोधार एवं अन्य जरूरतों के लिए उचित राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के पश्चात माननीय मंत्री जी ने अपने निज आवास इंदौर के लिए रवाना हो गई।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के सरपंच श्रीहरीकुंवर मालवीय जी ने सभी कार्यकर्ता एंड ग्रामीण लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया।