Success story of IAS Nagarjun B Gowda – आर्थिक तंगी के कारण नौकरी के साथ ही 6 – 8 घंटे पढ़ाई की रणनीति बनाकर दुसरे प्रयास में बन गए आईएएस अधिकारी

आईएएस अधिकारी Dr.Nagarjun B Gowda

आइए जानते हैं नागार्जुन गौड़ा के बारे में – नागार्जुन गौड़ा का जन्म कर्नाटक के गांव में हुआ था, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इन सब कठिनाइयों के चलते उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की, इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने एमबीबीएस का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर ली। एमबीबीएस के बाद उन्होंने एक हॉस्पिटल में नौकरी ज्वाइन कर ली।

यूपीएससी की तैयारी में आई कठिनाइयां – परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यूपीएससी की तैयारी पहले ना कर पाए, पहले उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की तथा हॉस्पिटल में नौकरी ज्वाइन की। एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष और कठिन परिश्रम करना पड़ा। लगातार मेहनत करते हुए हॉस्पिटल में जॉब करने के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया और नौकरी के साथ ही तैयारी शुरू की।

प्रत्येक दिन 6 – 8 घंटे पढ़ाई को दिया :- नागार्जुन गौड़ा ने नौकरी के साथ हर दिन करीब 6 से 8 घंटे निकालकर पढ़ाई की। नागार्जुन गौड़ा का मानना है कि अगर हर चीज शेड्यूल के अनुसार तय करें और समझदारी के साथ प्लान करें तो लगातार कोशिश के कारण सिलेबस कंप्लीट होने के बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन हो सके। इसके साथ ही समय प्रबंधन करना बहुत जरूरी है।

कठिन परिश्रम और लगातार कोशिशों नागार्जुन गौड़ा दुसरे प्रयास में UPSC exam में Rank – 418 UPSC CSE 2018 में आईएएस अधिकारी बन गए।

अन्य कैंडीडेट्स को नागार्जुन की सलाह – नागार्जुन गौड़ा का मानना है कि अगर आप एक अच्छी रणनीति के साथ हर दिन 6 – 8 घंटे पढ़ाई के लिए निकाल लेंगे तो नौकरी के साथ भी परीक्षा पास कर सकते हैं और वे कहते हैं कि अगर तैयारी करना चाहते हो तो बहाना बनाना बंद करें और संसाधनों का रोना रोना बंद करें जैसे भी पॉसिबल हो अपनी तैयारी करते रहे। जॉब करने के साथ भी आप तैयारी कर सकते हैं और कोचिंग के बिना भी सफलता प्राप्त की जा सकती है अगर आप स्मार्ट वर्क, हार्ड वर्क और धैर्य के साथ तैयारी करेंगे तो निश्चित रूप से यह सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

वे बताते हैं कि इसके लिए आपको monthly, weekly, and daily का टाइम टेबल आवश्यक है। आपको हर एक सब्जेक्ट के लिए टाइम टेबल में समय देना है और समय समय पर अपना कार्य पूर्ण करना है आप समय डिवाइड कर सकते हैं

  1. Monthly to weekly,
  2. weekly to daily,
  3. daily to hourly,
  4. इस तरीके से आप का सिलेबस कंप्लीट हो जाएगा इसके साथ आपका हर दिन का एक टारगेट होना चाहिए और टारगेट पूरा करना चाहिए और साथ ही (time management) समय प्रबंधन करना चाहिए।
  5. यदि आप 1 घंटे के लिए पढ़ते हैं तो 5 – 10 मिनट का ब्रेक और आधे घंटे के लिए पढ़ते हैं तो 5 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं।
  6. कोचिंग करना इतना इंपोर्टेंट नहीं है अगर आपको टॉपिक्स को समझने में कठिनाई आती है तो आप कोचिंग कर सकते हैं यदि आपको अच्छे से समझ आ रहे हैं और आप अपनी पढ़ाई ठीक से कर रहे हैं तो कुछ ना करें सेल्फ स्टडी करके भी यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी कि जा सकती है।