महिला चाहे तो क्या नहीं कर सकती,इसका एक बेहतरीन उदाहरण है- तरिषी जैन।जी हा हम बात कर रहे है,एक उभरते सितारे की,जो अपनी जगमगाहट से सबको रोशन कर रहा है। तरिषी जैन- कोई आम महिला नही,वो एक जीती जागती मिशाल है।
सोनीपत मे रहने वाली तरिषी जैन के सपने भी आज के उभरते युवाओं से ही थे,आर्किटेक्ट से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद तरिषी ने 2011 मे अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की।तरिषी 2012 मे निवेश आनंद अरोरा से शादी की ओर यहाँ से अपने पति के साथ आगे बढ़ते हुए कदमो को रफ्तार दी।
प्रतिभा की धनी तरिषी ने 2013 मे MA आर्किटेक्ट मे Sr.architect का पदभार सम्भाला।कुछ अलग करने का जज्बा रखने वाली तरिषी यहाँ पर ही नही रुकी,वो कुछ अलग करने का जज्बा मानो रोके नही रुकता था।
2015 मे जब उनकी बेटी का जन्म हुआ,देश की हर दादी -नानी की तरह ,पोती के आगमन से तरिषी की सास बहुत प्रसन्न हुई।उन्होंने अपने हाथों से अपनी पोती के लिए ड्रेस बनाई।ड्रेस जो की बहुत ही खूबसूरत और यूनिक थी।तरिषी ने अपनी सास की बनाई हुई ड्रेस का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया……..ये फोटो तरिषी की जिंदगी बदल देगा ,ये किसको पता था?वो लुभावनी ड्रेस ….तरिषी के फ़्रेंड्स को ही नही वरन रिस्तेदारो को भी बहुत पसंद आई।और यही से तरिषी ने जिंदगी के नए आयाम गढ़ने शूरु कर दिए।तीव्र बुद्धि तरिषी इसे ही अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया और अपनी सास से बच्चो के ऊनि कपड़े ,नए नए डिज़ाइन सीखने प्रारंभ किये।लेकिन कपड़ो की अच्छी- खासी मांग होने के कारण सिर्फ दो लोगो का काम करना पर्याप्त नही था।तरिषी ने अपने साथ ओर भी महिलाओ को जोड़ा,ओर जिंदगी मे आगे बढ़ी।
महिला को उसके पति का साथ मिल जाये तो भई क्या कहने,ऐसा ही कुछ तरिषी के साथ भी हुआ।तरिषी के पति ने उनका पूरा पूरा सहयोग किया।
आज की तारीख मे देखा जाए तो मात्र 500 रुपये से शूरूआत करने वाली तरिषी का टर्नओवर 2 करोड़ तक पहुँच गया है।
तरिषी अमेज़न ओर फ्लिपकार्ट जैसे जानी मानी ऑनलाइन शॉपिंग एप्प के जरिये भी अपने प्रोडक्ट बेचती है।वो Ajooba.in की फाउंडर और CEO है।तरिषी के पति ने भी 2019 मे अपनी नोकरी छोड़ तरिषी का हाथ बटाना शूरु किया।इनका हेड ऑफिस हरियाणा मे स्थित है।अब तरिषी की कंपनी ने हैंड मेड ( होम डेकोरेशन) के आइटम्स भी बेचना शुरू किया….इसमें भी उनको तरक्की ही हाथ लगी।
तरिषी की तरक्की का मुख्य श्रेय सोशल मीडिया और उनकी लगन को जाता है।वो अपने प्रोडक्ट के फोटो और वीडियो भी शेयर करती है,आज उन्हें लगभग 200-300 प्रतिदिन आर्डर मिल जाते है।आगे.. उनकी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए …कनाडा मे अपनी एक ओर कंपनी डालने का प्लान है।
टैग्स: tarishi jain story, women success story, girls startup, house wife story, ajooba company story, ajooba ki founder, tarisa jain success story, तरिषी जैन की कहानी , तरिषि जैन फॅमिली